Kafir Meaning In Hindi Sampuran bodh
kafir meaning in hindi
स्वागत है आपका आपने काफ़िर के बारे में जानने के लिए जो रूचि की है मुझे उम्मीद है कि आपकी जिज्ञासा ये पढ़ने के बाद जरूर पूरी होगी यहां पर आपको काफ़िर के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी आइए जानते हैं ये जानकारी संत गरीब दास जी महाराज ने अपने ग्रंथ साहिब मे लिपि ब्द्ध की हुईं हैं जिसके स्क्रीन शॉट भी इस पोस्ट में लगा रखे है आप जी जूम करके देख सकते हैं। काफिर एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है अस्वीकार करने वाला धार्मिक मान्यताओं को इनकार करने वाला धर्म के प्रति अविश्वास रखने वाला हिंदू मान्यता के अनुसार ऐसे व्यक्ति को नूगरा कहा जाता है इसे एक शब्द या वाक्य में परिभाषित किया जाए तो जो धार्मिक सिद्धांतों के विपरीत चलने वाला अधर्मी निकम्मा ढेढ़ आदमी kafir meaning in hindi
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अथ काफ़िर बोध
काफ़िर बोध सुनो रे भाई दोऊ दीन बीच राम खुदाई। काफर सौ माता दे गाली वो काफ़र जो खेले साली।। काफ़र कुड़ी साख भराहिं काफ़र चोरी खट्या खाही।। काफ़र दान यज्ञ नही करहिं काफ़र साधु संत से अरहिं।। काफ़र तीरथ व्रत उठावै सत्यवादी जन निश्चय लो लावे।। काफ़र पिता वचन उल्टाहिं इतने काफ़र दोजख जाहीं।। सत कर मानो वचन हमारा काफ़र जगत करू निरबारा।। वै काफ़र जो बड़ बड़ बौले काफ़र कहो घाट जो तौले।। वै काफ़र ऋण हत्या राखे वे काफ़र पर दारा ताके।।काफ़र स्वाल सुखन कूं मोडे काफ़र प्रीत नीच सूं जोड़ें।।वे काफ़र जो कन्या मारे वे काफ़र जो बन खंड झारे।। वे काफ़र जो नार हिताही वे काफ़र जो तौरे बाहिं।। वे काफ़र जो अंतर काती वे काफ़र जो देवल जाती।। वे काफ़र जो डाक बजावे वे काफ़र जो शीश हलावे।। वे काफ़र जो करे कंदुरी वे काफ़र जिन नहीं सबूरी।। वे काफ़र जो बकरे खाहिं वे काफ़र नहीं साधु जिमाही।। वे काफ़र जो मांस मसाली वे काफ़र जो मारे हाली।। वे काफ़र जो खेती चोरम वे काफ़र जो मारे मोरम।। वे काफ़र अनभावत खाहीं काफ़र गणिका सूं गल बाहीं।। काफ़र अर्थ बिंब से संगा काफ़र सो जो फिरे बिनंगा।। काफ़र सो जो माहि तनावे जांके दूध रूधिर घर ल्यावे।। काफ़र जो भल भदर न भेखा जाके सिर पर बाल न एका।। काफ़र सो जो मुरदी काटे वे काफ़र जो सीना चांटे।। काफ़र गुदा घते सलाई काफ़र हुक्का पिवै नाई।।काफ़र भांग भसौड़ी भरहिं काफ़र हुक्के को सर करहि।। काफ़र घट में धुमा देहि काफ़र नास नाक में लेहि।।काग्र कथ सुपारी चुना पान लपेटी मुख में थूना।। काफ़र मालिन कूँ डरपावे बिन ही किने भाजी खावे।। काफ़र सो एक अंब चिचोरे मजलिस बैठे मुख निपोरे।। काफ़र सो जो कानी देहि काफ़र सो कन्या धन लही।। काफ़र जो साली से साखा काफ़र बचन पलटे मां का।। काफ़र सो जो विद्या चुरावे काफ़र भैरव भूत पुजावै।। काफ़र तौरे बनज ब्योहारम काफ़र सो जो चोरी यारम।। काफ़र सो जो बाग उपाड़म काफ़र सो बिन नाम अधारम।।काफ़र आन देव कु माने काफ़र गुड़ कु दुधे छाने।।वे काफ़र जो अनरूची खाहि वे काफ़र जो भूले साईं।। वे काफ़र जो अंडा फौरे काफ़र सूर गऊ को तोरे।। वे काफ़र जो मिरगा मारे काफ़र उदर कर्द से पारे।। काफ़र पीवत गऊ हटावे काफ़र कुएं की मढ़ ढावे।।काफ़र भैख भैख़ कू मारे काफ़र कूड़ा ज्ञान पसारे।। kafir meaning in hindi
भावार्थ:-
सर्व मानव समाज वह चाहे हिंदू हो या मुस्लिम सिख हो या इसाई समस्त धर्मों के लोगों से प्रार्थना है कि हम सब का खुदा रब भगवान गॉड एक ही है हम सब उस उसी परम पिता की संतान है नामों से भिन्न है वस्तुतः सबका मालिक एक ही है इसलिए हमें कर्म नहीं करने चाहिए जिससे हमारा मालिक हमसे नाराज हो जाए ऐसे कर्म करने वालो को काफिर कहा है आइए देखे कौन से हैं वे कर्म आइए जानते हैं अपनी माता को गाली नहीं देने वाला साली के साथ नहीं खेलने वाला (दुराचारी) किसी की झूठी गवाही भरने वाला किसी का दूध या दही चोरी करके खाना वाला दान यज्ञ नहीं करने वाला जो लोग साधु-संतों से अड़ते हैं वे काफिर है वे लोग भी काफीर है जो तीरथो पर घूमते हैं परमात्मा के लिए सत्यवादी जन अपने परमात्मा का घट में ही निरंतर ध्यान करते हैं उसी में स्थिर रहते हैं वे कई तीर्थो पर नहीं भटकते काफिर अपने पिता का वचन नहीं मानता ऐसे काफिर नर्क में जाएंगे पिता के वचन नहीं मानने का अर्थ यह है कि अगर पिता हमें भक्ति करने से रोके इबादत करने से रोके तो वह वचन उलटना गलत बात नहीं है गरीबदास जी महाराज कहते हैं कि मेरे इस वचन को सत्य कर मार लेना इस संसार में जितने भी काफिर है उन सब का निराकरण करके बता देंगे वेभी काफिर है जो बिना मतलब बड़ बड़ बोले जाते हैं वे भी काफिर है जो व्यापार में सौदे में कम तौलते हैं वे भी काफिर है जो ऋण को खा जाते हैं वह काफीर है जो पराई स्त्री को बुरी नजर से तकते हैं वह भी काफिर है हित की नहीं सुनते और नीच लोगों के साथ प्रीति जोड़ते हैं वह भी काफिर है जो कन्या को मार देते हैं गर्भ में और जो जंगल में आग लगा देते हैं जो स्त्री के ऊपर हाथ उठाते हैं अपनी बाहों से गलत दुरुपयोग करते हैं वे लोग भी काफिर है जो अंतर्मन में दूसरों के प्रति द्वेष भावना रखते हैं। Kafir Meaning In Hindi
मुख पर मीठी बात कतरणी काख में आग बुझी मत जान दबी है राख में।। kafir meaning in hindi
वे लोग जो मंदिरों मस्जिदों में जाते हैं वह लोग जोर जोर से डाक बजाते हैं और जो मंदिरों में मस्जिदों में शीश हिलाते हैं जो मांस मिट्टी पकाते हैं और जिनको सब्र नहीं है और जो बकरे खाते हैं वार पर्व कभी साधु संतों को भोजन नहीं कराते जो मांस मसाला तैयार करते हैं वह भी काफिर है जो अपने हाली को मारते हैं वह भी काफिर है जो दूसरे की खेती में चोरी करते हैं और जो मोर को मारते हैं यू हद से ज्यादा खाने वाले और जो वेश्या को गले लगाने वाले और जो नाशवान माया के पीछे भागने वाले जो नंगा घूमने वाले कई धर्मों के अंदर लोग नंगे घूमते हैं जिनको हिंदुओं में दिगंबर मुसलमानों में फकीर और बनियों में दिगंबर कहते हैं वे लोग भी काफीर की श्रेणी में आते हैं वे लोग भी काफिर है जो दूध के लिए भैंस को मारते हैं और उनका दूध फिर रक्त के समान होता है वे लोग भी काफीर है जो अपने पंच केसी को उड़ा देते हैं पूरी तरह से एकदम भद्र हो जाते हैं एक भी बाल अपने सारे दाढ़ी मूछ या कांख में नहीं रखते वे लोग भी काफिर है जो मुर्गे को काटते हैं जैसे कई मुर्दा है उस मुर्दे को काटते हैं और फिर उसको पका कर खाते हैं वे लोग काफीर है जो गुदा द्वार में लकड़ी डालते हैं और हुक्का पीने वाले भांग पीने वाले और हुक्के को सर करने वाले अपने घट में धुंआ देने वाले नाक से नासिका लेने वाले मुंह में पान सुपारी खाने वाले और जो बिना पैसे के सब्जी लेने वाले मालिन को डराने वाले बिन पैसे के बगीचों से आम चुराने वाले और सभा के बीच बैठकर मुख् मोड़ने वाले किसी की हंसी ठिठोली करने वाले सभा में झूठी कान देने वाले कन्या का धन लेने वाले साली के साथ शाखा रखने वाले दुष्कर्म करने वाले मां का वचन पलटने वाले विद्या चुराने वाले भैरव भूत आदि को पुझाने वाले व्यापार में व्यापार की मर्यादा को तोड़ने वाले धोखा देने वाले चोरों से यारी करने वाले बाग बगीचों को उखाड़ने वाले जिस व्यक्ति के पास परमात्मा का सच्चा नाम आधार नहीं है वे भी काफिर है काफिर लोग एक परमात्मा को छोड़कर आन देव को मानते हैं वे भी काफिर है जो गुड़ और दूध को साथ में खाते हैं वे भी काफिर है जो अरुचि खाते हैं और जो अपने परमात्मा को भूल गए हैं अंडा फोड़ने वाले सूर और गऊ को काट कर खाने वाले हिरण को मारने वाले पेट को कर्द से चीरने वाले कुएँ पर पानी पीती हुई गांय को हटाने वाले जो कुवे की मढ़ को ढहाने वाले भेख़ से भैख को मारने वाले और जो झूठा ज्ञान देने वाले यह सब काफिर बताए गए हैं। kafir meaning in hindi
काफ़र काफ़र छाड़ीहू सत्यवादी से नेह।
गरीबदास जुग जुग पड़े काफ़र के मुख ख़ेह।।
काफ़र कीड़े नरक के जुग जुग होत विध्वंस।
गरीबदास साची कहे नहीं चिन्हत है वंश।।
पुजै देहि धाम कु शीश हलावे जोय।
गरीबदास साची कहे हद काफ़र है सोय।।
काफ़र किती ना लखे दया धर्म व्यवहार।
गरीबदास कैसे बचें जाना यम दरबार।।
भावार्थ:-
जिसमें भी यह लक्षण दिखे और उन उन सब व्यक्तियों से दूर रहने में ही भलाई है और जो सन्मार्गी है नेक कर्म करने वाले हैं उससे नाता रखना चाहिए वे चाहे किसी भी धर्म संप्रदाय से हो और ऐसे कुकर्मी में काफीरो के मुख में जुग जुग से खैह पड़ेगी और वे तो है ही नर्क के कीड़े उनका तो काम ही नरक में ले जाने वाला है यह तो युगो युगो से नष्ट होते आए हैं इनको अपने असली वंश का पता नहीं है यह इसी गंदगी में मस्त रहने वाले हैं और जो उस एक परमात्मा सर्व घट व्यापक को छोड़कर जो देवी धाम मंदिर मस्जिद में जाते हैं और वहां पर सिर हिलाते हैं जो यह सोच रहे हैं कि हम भगवान के या अल्लाह के सामने सिर हिला रहे हैं वे कितने मूर्ख है भगवान कोई पशु थोड़े ही है जो पूजारि या मौलवी या पादरी ने मंदिर मस्जिद चर्च या गुरुद्वारे में बांधकर रखा है ऐसे सोचने वाले तो महा काफीर है और भी जिन लोगों में जीवो के प्रति दया धर्म नहीं है वह भी काफीर है गरीबदास जी महाराज कहते हैं यह कैसे बचें इनको तो यम दरबार में जाना है यह हमारी नहीं सुनेंगे। kafir meaning in hindi
और भी जिन लोगों में यह लक्षण हो वे भी काफिर की गिनती में आते हैं। संत गरीबदास जी ने बताया है कि
गरीब, परद्वारा स्त्री का खोलै। सत्तर जन्म अंधा हो डोलै।।
मदिरा पीवै कड़वा पानी। सत्तर जन्म श्वान के जानी।।
जो व्यक्ति अन्य स्त्री से अवैध सम्बन्ध बनाता है, वह 70 जन्म अंधा होता है। शराबी सत्तर जन्म तक कुत्ते के जन्म पाता है।
🌬️नशा करता है नाश
सौ नारी जारी करै, सुरापान सौ बार। एक चिलम हुक्का भरै, डूबै काली धार।।
सौ स्त्रियों से भोग करे और सौ बार शराब पीऐ, उसे जो पाप लगता है, वह पाप एक चिलम भरकर हुक्का पीने वाले को देने वाले को लगता है।
Kafir Meaning In Hindi
🌬️संत गरीबदास जी कहते हैं
मदिरा(शराब) पीवे कड़वा पानी,
सत्तर जन्म कुत्ते के जानी।।
शराब पीने से 70 जन्म तक कुत्ता बनने की सजा मिलेगी। ये खुद परमात्मा ने बताया है। आज ही त्यागें ऐसी बुरी वस्तु को। Kafir Meaning In Hindi
सुरापान मद्य मांसाहारी, गवन करे भोगे पर नारी।
सत्तर जन्म कटत हैं शीशम, साक्षी साहिब हैं जगदीशम।।
सुरापान व मांस आदि खाने का अंजाम जब इतना बुरा है तो इससे त्यागने में ही भलाई है।
🌬️नशा चाहे शराब, सुल्फा, अफीम, हिरोईन आदि-आदि किसी का भी करते हो, यह आपका सर्वनाश का कारण बनेगा। इस का किसी भी शास्त्र में उल्लेख नहीं कि नशा करें। यह मानव समाज को बर्बाद कर रहा है।
🌬️नशा करने से नाश होता है। इसलिए पूर्ण संत के सत्संग सुनें जिससे गृह क्लेश भी समाप्त हो जाता है।
🌬️शराब मानव जीवन बर्बाद करती है। इस बारे में परमात्मा कबीर साहेब जी कहते हैं- Kafir Meaning In Hindi
भांग तम्बाकू छोतरा, आफू और शराब
गरीबदास कौन करे बंदगी, ये तो करें खराब।
शराब भक्ति का नाश करती है। इसे त्यागने में ही भलाई है।
🌬️ शराब गृह क्लेश को जन्म देती है व आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक बदहाली अपने साथ लेकर आती है। इससे दूरी रखना ही समझदारी है।
🌬️ यदि आप शराब की लत नहीं छोड़ पा रहे हैं और नशा मुक्ति केंद्र से भी आपको इस बारे में सफलता नहीं मिली है। तो निराश न हों संत रामपाल जी महाराज से उपदेश लेकर आप इसे बड़ी आसानी से छोड़ सकते हैं। Kafir Meaning In Hindi
🌬️ नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है फिर शरीर का नाश हृदय है। शरीर के चार महत्वपूर्ण अंग हैं फेफड़े, लीवर, गुर्दे, हृदय। शराब सबसे प्रथम इन चारों अंगों को खराब करती है। इन सब से निजात पाने के लिए संत रामपाल जी महाराज के सत्संग अवश्य सुनें।
🌬️शराब में ऐसा नशा है जो अनमोल मानव जीवन को बर्बाद कर देती है। सद्भगति में ऐसा नशा है जो मर्यादा में रहकर की जाए तो जीवन को आबाद कर देती है। फैसला आपको करना है।
🌬️शराब व अन्य विकारों में मानव जीवन को उलझाकर मानव को सद्भगति से दूर रखना काल की सुनियोजित चाल है। भोली जनता काल कसाई की चाल में फंस रही है।
🌬️शराबी व्यक्ति का शरीर रोगों की खान बन जाता है। जिस कारण उनके परिवार को उनके नशे और बीमारियों पर खर्च के कारण दोहरी मार पड़ती है।
🌬️शराब एक ऐसी खतरनाक बुराई है जो बसे बसाए खुशहाल परिवार को भी उजाड़ देती है, तथा धन व बल दोनों का नाश करती है। Kafir Meaning In Hindi
🌬️शराबी व्यक्ति विचार करें
आज किसी की भी संतान उस समय बहुत गर्व महसूस करती है जब उसे अपने स्वावलंबी पिता का परिचय देना हो। शराबी परिजन का परिचय देने में बच्चे हीन भावना का शिकार होते हैं।
🌬️भगवान के संविधान अनुसार एक बार शराब पीने वाले के सतर जन्म कुत्ते के होते हैं। kafir meaning in hindi
🌬️देवता भी मनुष्य जीवन को तरसते हैं क्योंकि मोक्ष मनुष्य जीवन में ही हो सकता है। और परमात्मा का विधान है कोई भी नशा करने वाला मोक्ष प्राप्त नहीं कर सकता और आप इस अनमोल जीवन को शराब पीने में बर्बाद कर रहे हो।
🌬️शराब के पीने से कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ होती हैं। इससे मनुष्य हरदम दुःखी होता है। नए नए रोग होते हैं नशे की वजह से। नशा हमारे भगति मार्ग में सबसे बड़ा बाधक है। Kafir Meaning In Hindi
🌬️सतभक्ति से शराब छूट सकती है।
आज संत रामपाल जी से उपदेश लेकर बहुत लोग शराब छोड़ चुके हैं और उनके परिवार में खुशहाली आई है।
आशा करता हूं दोस्तों मेरी यह काफ़िर बोध पर लिखी हुई पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी इसमें आपको कहीं पर भी कोई त्रुटि नजर आई हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं और अधिक जानने के लिए कवि गंग के दोहे गिरिधर कविराय की कुंडलियां रसखान के सवैया गोकुल गांव को पेंडो ही न्यारों प्रेम रस जानने के लिए क्लिक करें। धन्यवाद Kafir Meaning In Hindi
Nice