अल्लाह कैसा है कुरआनपाकमें अल्लाह हू अकबर कौन है?
अल्लाह कैसा है कुरआनपाकमें
55 हदीसों में यह प्रमाण मिलता है कि बाबा आदम से लेकर हजरत मूसा तक, इब्राहिम से लेकर हज़रत मुहम्मद तक वह कादर अल्लाह ही अल-खिद्र (खिज्र) के रूप में आकर मिला। उसकी उम्र हमेशा एकसमान रहती है। उसके हाथों में हड्डियां नहीं हैं। Lataif al-minan (1:84-98) में जिक्र है कि अल-ख़िद्र आज भी जिन्दा है। इससे सिद्ध हुआ अल्लाह साकार है। वही अल खिद्र के रूप में बाबा आदम से लेकर हज़रत मूसा, हज़रत इब्राहिम से लेकर हज़रत मुहम्मद तक सबको जिन्दा महात्मा के रूप में आकर मिला। अल्लाह का दीदार होता है। अल्लाह कैसा है कुरआनपाकमें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आसमानी किताब तौरेत के “पैदाइश” 1:26, 27 में लिखा है कि परमात्मा (अल्लाह/खुदा) ने मनुष्यों को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया। इसका मतलब है कि परमात्मा/अल्लाह भी मनुष्य की तरह साकार है। अल्लाह बेचून नहीं। मुसलमानों का मानना है कि ‘खान-ए-काबा’ अल्लाह का घर है और अल्लाह वहां बैठा है, इसके बावजूद वे कहते हैं कि अल्लाह बेचून है और उसका ज्ञान हर जगह है। उसकी शक्ति सर्वत्र है। उसका अधिकार हर जगह है। वह सर्वव्यापी है। मृत्यु के बाद जब वे स्वर्ग जाएंगे तो इंशाल्लाह (ईश्वर ने चाहा तो) वे अल्लाहु अकबर का चेहरा देखेंगे। जिस अल्लाह का चेहरा देखा जा सकता है वह निराकार कैसे हो सकता है ? अल्लाह ही मुर्शिद रूप में आता है, वह साकार है। सुरत फुर्कानि 25 आयत 59- अल्ल्जी खलकस्समावाति वल्अर्ज व मा बैनहुमा फी सित्तति अय्यामिन् सुम्मस्तवा अलल्अर्शि अर्रह्मानु फस्अल् बिही खबीरन्(कबीरन्) अल्लाह कबीर ने छः दिन में सृष्टि की रचना की तथा सातवें दिन तख्त पर जा विराजा। तख्त पर विराजने वाला अल्लाह साकार सिद्ध हुआ। अल्लाह कैसा है कुरआनपाकमें
उम्मीद करता हूं दोस्तों अल्लाह हू अकबर के बारे में यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसई धर्म नहीं कोई न्यारा दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो कृपया लाइक कमेंट शेयर जरूर करें ऐसी और भी बहुत सारी जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं अथवा नीचे दी गई समरी पर भी क्लिक कर सकते हैं धन्यवाद विस्तार से जानने के लिए पढ़िए पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा उर्दू
फजाईले आमाल के हकीकत फजाईले जिक्र